भारत में कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जो लोगों की आस्था का केंद्र बने हुए हैं। इन मंदिरों को लेकर अजब-गजब मान्यताएं भी प्रचलित है। यहां हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के भलेई माता के मंदिर की जहां हर दिन भक्तों का तांता लगा रहता है। लेकिन नवरात्र के दिनों में यहां भक्तों की संख्या आम दिनों के मुकाबले ज्यादा बढ़ जाती है। यह मंदिर अपनी एक अजब मान्यता को लेकर प्रसिद्ध है।
There are many religious places in India that remain the center of people's faith. Strange beliefs about these temples are also prevalent. Here we are talking about the temple of Bhalei Mata in Himachal Pradesh, where every day there is a flow of devotees. But during the Navratri days the number of devotees here increases more than on the normal days. This temple is famous for its unique belief.
#Ajabgajab #Weirdnews #Amazingnews